डिजिटल वोटर आईडी कार्ड्स भी आधार की तरह PDF फॉर्मेट में होंगे। इन्हें Digilocker पर भी स्टोर किया जा सकेगा। डिजिटल वोटर आईडी कार्ड्स पर एक सिक्योर्ड QR कोड होगा जिसमें तस्वीरें और डिमॉग्रैफिक्स होंगी ताकि उन्हें डुप्लीकेट न किया जा सके।
वोटर आईडी कार्ड यहां से डाउनलोड करें
e-EPIC डाउनलोड करने के लिए आपको https://ift.tt/3lvkvCY or https://nvsp.in/ या वोटर हेल्पलाइन ऐप पर जाना होगा।
वोटर पोर्टल पर खुद को रजिस्टर या लॉगिन करें।
इसके बाद मेन्यू पर जाकर डाउनलोड e-EPIC पर क्लिक करें।
EPIC नंबर या फॉर्म रैफरेंस नंबर डालें।
OTP से नंबर वैरिफाई करें।
डाउनलोड EPIC पर क्लिक करें।
अगर मोबाइल नंबर कार्ड पर दूसरा है, तो KYC की प्रोसेस पूरा करें।
इसमें फेस लाइवनेस वैरिफिकेशन भी कर सकते हैं।
KYC की मदद से नया नंबर अपडेट कर VOTER ID CARD PDF DOWNLOAD किया जा सकेगा।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3t5kLvY

Social Plugin