MPPSC छात्र ने EXAM के लिये रात भर पढ़ाई की, सुबह शव फांसी पर मिला - INDORE NEWS

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एमपीपीएससी के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र रातभर परीक्षा की तैयारी कर रहा था। रविवार को उसकी परीक्षा थी। \
   
सुबह भाई उठा तो उसे छात्र मृत अवस्था में मिला। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है। संभवत: छात्र ने परीक्षा के तनाव में ही आत्महत्या की है। आजाद नगर थाना पुलिस के मुताबिक 22 वर्षीय छात्र सौरभ पुत्र किशोर मूलत: कुक्षी जिला खरगोन का रहने वाला था। वह बड़े भाई संजय के साथ पवनपुरी पालदा कॉलोनी में किराये के मकान में रहता था। 

संजय ने पुलिस को बताया सौरभ रात को उसके सामने पढ़ाई कर रहा था। देर रात उसको पढ़ता देख वह सो गया। सुबह उठा तो देखा सौरभ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

21 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3f1c4zd