DINDORI में सब इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार: लोकायुक्त - MP NEWS

डिंडोरी। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने दावा किया है कि उसने एक छापामार कार्रवाई के दौरान डिंडोरी जिले की बजाग जनपद में पदस्थ सब इंजीनियर दिनेश मिश्रा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

बजाग के मटेरियल सप्लायर पवन विश्वकर्मा ने जबलपुर लोकायुक्त पुलिस से शिकायत करके मदद मांगी थी। अपनी शिकायत में पवन विश्वकर्मा ने बताया था कि उसने जनपद पंचायत में मटेरियल सप्लाई किया था। उसी के पेमेंट के लिए सब इंजीनियर दिनेश मिश्रा ने ₹100000 रिश्वत के तौर पर मांगे थे। 75 हजार रूपए में सौदा तय हुआ था। 

लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि आज योजनाबद्ध तरीके से पवन विश्वकर्मा ने रिश्वत की पहली किस्त ₹30000 सब इंजीनियर दिनेश मिश्रा को दी। ठीक इसी समय लोकायुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की और दिनेश मिश्रा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर दिया। सब इंजीनियर दिनेश मिश्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

23 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3tQ3ozE