अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

थाना निशातपुरा क्षेत्र में दिनांक 09 मार्च की दरम्यानी रात पति-पत्नी के विवाद में महिला के हाथ पैर कटने की सूचना प्राप्त होते ही चार्ली 2-1 में ड्यूटीरत आरक्षक राहुल सिकरवार व आरक्षक शैलेंद्र दौहरे द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर अपनी सूझबूझ से तत्काल 108 एम्बुलेंस को बुलाकर महिला व उसके कटे हाथ व पैर को ईलाज हेतु हमीदिया अस्पताल पहुँचाया गया एवं डॉक्टर से सम्पर्क कर त्वरित इलाज करवाया गया।
उक्त सराहनीय कार्यवाही की वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रशंसा करते हुए एसपी नार्थ श्री विजय खत्री द्वारा आरक्षक राहुल सिकरवार व आरक्षक शैलेंद्र दौहरे को नगद 2-2 हजार रुपये के इनाम से पुरुस्कृत किया गया।
from New India Times https://ift.tt/3t8ydzk
Social Plugin