अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झांसी (यूपी), NIT:

मुज़फ्फर नगर निवासी मो0 आसिफ़ झाँसी मऊरानीपुर में कम्बल चादरों की फेरी लगाते हुए चिरगाँव रोड क्रास कर रहा था कि एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार और मौके से फरार हो गया. जब इस घटना की जानकारी चिरगाँव पुलिस को मिली तो तत्काल चिरगाँव पुलिस बल मौके वारदात पर जाकर घायल आसिफ़ को चिरगाँव समुदायक केंद्र दिखाया जहाँ गम्भीर हालत को देखते हुए झाँसी मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया.
इस घटना की पूरी जानकारी आसिफ़ के भाई साजिद ने दी एवं चिरगांव थाना पीरभरी जी ने आसिफ के भाई को पूरी घटना से अवगत करते हुए बताया की आसिफ़ का एक्ससीडेंट कार से हुआ है जो कि दुकानदारों ने बताया वहीं आसिफ़ के पास से 6500 रु एवं एक मोबाइल भी मिला जिससे उनके घर मुज़फ्फर नगर सूचित किया गया. वहीं पीडित आसिफ़ के साथियों को भी इस घटना की जानकारी दी तभी आसिफ़ के साथ में फेरी लगाने वाले वसीम झाँसी मेडिकल कालेज पहुँचकर आसिफ़ का सहयोग किया. वहीं आसिफ के भाई साजिद को इस घटना की ख़बर मिलते ही कर्नाटक से तत्काल झाँसी मेडीकल झाँसी आ गए. अब आसिफ़ की हालत ख़तरे के बाहर है.
from New India Times https://ift.tt/3t7NXmb
Social Plugin