रहीम शेरानी हिंदुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

मुस्लिम समाज जनों का कुंडों का पर्व हजरत इमाम जाफर साहब रहमतुल्लाह की याद में मनाया जाता है. मेघनगर में सादगी व उल्लास व भाईचारे से मनाया गया पर्व. घरों पर लज्जित पकवान बनाये गये जैसे खीर, पुरी, गुलाब जामुन, हलवा, सूखे मावे, मिठाइयां, फल फ्रूट, पाक जगहा पर मिट्टी के पात्र कुंडे ( बर्तन ) में रख फातेहा हुई! मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा रिश्तेदारों सहित अपने दोस्त अहबाब को भी दावत दी गई.

मेघनगर वार्ड नंबर 8 नयापुरा में किन्नर रेखा जान ने भी कुंडे की नियाज़ कर मुस्लिम समाज जनों को दावत दी.
इसी तरहा मेघनगर वार्ड क्रमांक 6 में क्षेत्रीय विधायक वीर सिंग भूरिया ने पर्व के दौरान कवी निसार पठान के निवास पर शिरकत कर सभी को त्योहार की बधाई दी!
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता यामीन शेख, वरिष्ठ पत्रकार व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सलीम शेरानी, पत्रकार व सदर रहीम शेरानी हिंदुस्तानी, पत्रकार जियाउल हक कादरी, मनीष नाहाटा ( जैन ), निसार पठान, जाकिर शेख, सरपंच प्रताप ताहेड, मोनू लालवानी, रोशन बारीया, डॉक्टर इमरान मकरानी, राजु कादरी, मकसूद मकरानी, मोहम्मद हुसैन पठान, नुर बाबा, भाजपा नेता ईस्माइल खान, हशु भाई पठान, शाहारुक खान, सद्दाम खान आदि उपस्थित रहे!
from New India Times https://ift.tt/3rsrekv
Social Plugin