महाशिवरात्रि पर दूधेश्वर धाम मंदिर पर पत्रकारों ने भी सैकड़ों भक्तों के साथ माथा टेक दर्शन लाभ लिया

रहीम शेरानी हिदुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

झाबुआ से 10 किलो मीटर दूर नदी के तट पर बसे प्रसिद्ध दूधेश्वर महादेव मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का दर्शन के लिए आने का सिलसिला लगातार जारी था.

दिनभर की खबर कवरेज करने के बाद कल शाम को प्राचीन चमत्कारी दूधेश्वर धाम मंदिर पर मेघनगर पत्रकार संघ की टीम के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार विमल कुमार जैन, निलेश भानपुरिया, पंकज बडोला, हितेश खतेडीया, भूपेंद्र बरमडलिया, ने भी माथा टेक भगवान भोले के दर्शन किए. इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार व एडवोकेट सलीम शेरानी, रहीम शेरानी हिंदुस्तानी, फारुक शेरानी भी उपस्थित थे.

महा शिवरात्रि के पावन अवसर पर दूधेश्वर मंदिर पर श्रद्धालुओं का मेला लगा हुआ था, देर रात्रि तक दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं का सिलसिला जारी था,



from New India Times https://ift.tt/2N9lAVo