घंटों पहले ही बंद हो जाता है रेलवे गेट आवागमन करने वाले परेशान, गेट बंद होने के बाद जान जोखिम में डालकर कर रहे हैं आवागमन

मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

रेलवे गेट बंद होने के बाद घंटों पहले से ही गेट लगने से आवागमन करने वाले चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पुलिया के नीचे से जान जोखिम में डालकर कर लोगों को आवागमन करना पड़ता है लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. क्या कोई घटना का इंतजार किया जा रहा है? गेट बंद होते ही वाहन चालक पुलिया के नीचे से निकल जाते हैं और घंटों पहले से बंद हो जाता है रेलवे गेट जिससे ट्राफिक के भी कतारें लग जाती हैं, हर कोई वाहन चालक को है जल्दी जिससे अधिकतर देखने में आता है कि ट्राफिक बहुत अधिक लग जाता है जिससे बड़ी गाड़ियां बीच में फंसने से कई बार ट्राफिक भी लग जाते हैं. क्या होगा इसका समाधान क्या कोई होगी घटना समय रहते ही ध्यान नहीं दिया गया तो बड़े हादसे टाला नहीं जा सकता. प्रशासन को ऐसे मामलों पर गंभीरता से लेने की आवश्यकता है क्योंकि दिन प्रतिदिन ट्रैफिक पर ट्रैफिक होता जा रहा है. गेट लगते ही गाडियों की कतार लग जाती है. कई बार समाचारों के माध्यम से समस्या को उठाने के बाद भी प्रशासन मौन है.



from New India Times https://ift.tt/3qa3FLK