नंदलाल सूद उत्कृष्ट विद्यालय एनसीसी क्रेडिट द्वारा की गई सफाई

मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

जुन्नारदेव नगर के महापुरुषों के स्टेच्यू के आसपास की साफ-सफाई एवं उनका रखरखाव 24 एम.पी. बटालियन छिंदवाड़ा के कमांडिंग ऑफिसर के निर्देशानुसार श्री नंदलाल सूद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय जुन्नारदेव के एन.सी.सी कैडेटों द्वारा किया गया।

नगर में 4 महापुरुषों के स्टेच्यू
श्री दीनदयाल उपाध्याय जी,
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी,
श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी,
महात्मा गांधी जी,
इन चारों स्टेच्यू की एन.सी.सी कैडेटों द्वारा सफाई की गई और इन्हें माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इनके आसपास की सफाई की गई।
स्वच्छता अभियान के अंतर्गत विद्यालय कैंपस की सफाई भी की गई। इसमें प्राचार्य श्री हरीश पांडे जी एवं एएनओ मनोज शर्मा का सहयोग रहा.



from New India Times https://ift.tt/3bf01Mz