राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

देवरी विद्युत विभाग द्वारा क्षेत्र में लगातार बिल वसूली अभियान को नई दिशा दी जा रहीं है और बिजली बिल बकायेदारों पर प्रशासन ने नकेल कसना शुरू कर दिया है जिसके अंतर्गत रविवार को विभाग द्वारा सहायक अभियंता सुबुद्धि चढ़ार के निर्देशन में कुर्की की कार्रवाई की गई जिसमें बेनी प्रसाद निवासी सिंगपुर गंजन की बकाया राशि 44230 की जिनके यहां से मोटरसाइकिल जप्त की गई। मुकेश निवासी सिंगपुर की बकाया राशि 30590 थी जहां मोटरसाइकिल जप्त की गई। दयाराम निवासी बिचुआ जिन की बकाया राशि 37381 थी उनके यहां से मोटरसाइकिल, मनकुवर राजपूत बिछुआ बकाया राशि 40387 जिन्होंने मौके पर 5000 रूपए जमा किए। देवीसिंह निवासी सिंगपुर 43009 बकाया राशि थी जिन्होंने मौके पर 15000 रुपए जमा किए। लक्खू सिंगपुर गंजन निवासी 36105 की बकाया राशि पर 4000 रुपए जमा किए। तुलसीराम लोधी निवासी कोपरा बकाया राशि 15826 रुपए की मौके से मोटरसाइकिल जप्त की गई। कार्रवाई के दौरान प्रमोद दुबे, अनित कुशवाहा, नीलेश साहू, मंदीप डिमहा, राघवेंद्र परिहार, देवेंद्र मिश्रा, राजू हरिशंकर, सौरव रावत, आशीष नामदेव, मुकुल साहू आदि उपस्थित रहे।
from New India Times https://ift.tt/3qNyQww
Social Plugin