क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम ने 5 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर 8 दो पहिया वाहन किया बरामद

शाहनवाज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

थाना क्राइम ब्रांच की टीम संपत्ति संबंधी अपराधियों व वाहन चोरो की पतारसी हेतु रवाना हुए थे। दौरान भ्रमण के मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि वाहन चोर चोरी के वाहन बेचने की फिराक में हैं, सूचनाओं पर दो टीमें थाने से अलग-अलग क्षेत्र में रवाना हुई, दोनों टीमों द्वारा घेराबद्धी कर वाहन चोरों को पकड़ा गया और पकडे़ गये आरोपियों के कब्जे से कुल 08 दो पहिया वाहन बरामद किये गये।

उक्त पकडे़ गये आरोपियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम 1. राजेश गौर, 2. राहुल पटेल, 3. अभिषेक अहिरवार, 4. विनोद रतनाकर, 5. मुकेश रघुवंशी होना बताया। संबंधित वाहनों के संबंध में पूछताछ करने पर चोरी के वाहन होना बताकर कर कोई भी वैध दस्तावेज नहीं होना बताया।

तरीका वारदात: डुप्लीकेट चाबी और लॉक तोडकर एवं मास्टर चाबी से वाहन चोरी कर लाभ अर्जित किया जाता था।

विस्तृत जानकारी: पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम अपनी शराब और शौकत पर पैसा खर्च करने के लिये सुनसान इलाकों में खडी़ मोटर साईकल को टारगेट बनाकर मास्टर चाबी या लॉक टोडकर चुराकर कम दामों में ग्राहक ढूडकर बेचकर अपना शौक पूरा करते थे। अभी तक हमारे द्वारा 08 दो पहिया वाहन भोपाल के थाना निशातपुरा, पिपलानी, कोतवाली, बिलखिरिया, टीटीनगर क्षेत्र से चोरी किये गये थे। चोरी किये गये कुछ वाहनों को हमने बिलखिरिया निवासी विनोद रतनाकर को बैचे थे एवं कुछ चोरी किये हुए वाहन को बेचने की फिराक में थे तभी पुलिस के द्वारा हमें पकडकर चोरी किये गये 08 दो पहिया वाहनों को बरामद किया गया।

दोनो प्रकरण में गिरफतार आरोपियों की जानकारी

01- राजेश गौर पिता रामस्वरूप गौर उम्र 21 वर्ष निवासी – करोंद थाना निशातपुरा भोपाल08 वी कक्षा01 मारपीट का अपराध थाना निशातपुरा में है।

02- राहुल पटेल पिता प्रेम नारायण पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी – करोंद थाना निशातपुरा भोपाल12 वी कक्षा 01 मारपीट का अपराध थाना निशातपुरा में है।

03-अभिषेक अहिरवार पिता बहादुर सिंह अहिरवार उम्र 25 वर्ष निवासी – खिरिया मौहल्ला मण्डीदीप रायसेन 04 वी कक्षा आपराधिक रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है।

04 विनोद रतनाकर पिता स्व. कैलाश रतनाकर उम्र 40 वर्ष निवासी – ग्राम बिलखिरिया थाना बिलखिरिया भोपालस्नातक 01 दर्जन से ज्यादा मारपीट से संबंधित प्रकरण थाना बिलखिरिया में दर्ज है।

05- मुकेश रघुवंशी पिता लक्ष्मी नारायण रघुवंशी उम्र 36 वर्ष निवासी – ईश्वर नगर दाना पानी रोड भोपाल 12 वी कक्षाआपराधिक रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है।



from New India Times https://ift.tt/3cA6XmC