मेहलका इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय, परिवहन, संग्रहण की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी श्री एस. सी. चौधरी के निर्देशन पर वृत्त दक्षिण आबकारी बल द्वारा ग्राम बोदरली, जसौंदी एवं चाकबारा में दबिश देकर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 3 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। जिसमें कुल 16 ली. हाथ भट्टी मदिरा एवं 360 किलो महुआ लहान मौके पर सेम्पल लेकर नष्ट किये गये। यह कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्री विकास दत्त शर्मा, आब.मुख्य आरक्षक श्री बसंत जटाले, श्री राजेन्द्र श्रीवास्तव एवं नगर सैनिक श्री गोविंदा पाटिल एवं श्री हरीश बकोरे शामिल रहे।
from New India Times https://ift.tt/3v2tkJN
Social Plugin