सीवर लाइन कार्य का उद्घाटन नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि निशांत सिंह चौधरी ने पूजा अर्चना की

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

धौलपुर शहर में अभी तक सीवर लाइन का कार्य धीमी गति से चल रहा था लेकिन जैसे ही नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह को जानकारी मिली तो उन्होंने हस्ताक्षेप करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों को शीघ्र चालू किया जाए। इस संबंध में आज औंडेला रोड में सीवर लाइन कार्य का उद्घाटन नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि एवं पूर्व उपसभापति निशांत सिंह ने किया विधि विधान से किया।
शहर में अभी तक धीमी गति से चल रहे सीवर लाइन कार्य से परेशान लोगों ने सभापति खुशबू सिंह से शिकायत की। जिस पर सभापति सिंह ने अधिकारियों की बैठक ली और अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य मे तेजी लाई जाकर शीघ्र पूरा किया जाए। इस पर अधिकारी हरकत में आ गए। वहीं सभापति सिंह ने सीवर लाइन से वंचित औंडेला रोड में सीवर लाइन कार्य की स्वीकृति दी। सोमवार को औंडेला रोड में सीवर लाइन कार्य का उद्घाटन नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि एवं पूर्व उपसभापति निशांत सिंह ने पूजा अर्चना कर विधि विधान से किया। सिंह ने जियो मिलर कॉ प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारियों से कहा कि कार्य को निर्धारित समय पर किया जाये जिससे लोगों को परेशानी न हो। सिंह ने कहा कि कार्य को गुणवत्ता पूर्ण किया जाए और इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सीवरेज कार्य में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि धीरू जाट, कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राहुल गुप्ता, साइड इंजीनियर बोली यादव सहित मौहल्लेवासी मौजूद रहे।



from New India Times https://ift.tt/3rbNJsV