सड़क निर्माण के दौरान नहीं हटाए गए बिजली के पोल

मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

जुन्नारदेव नगर से सटी ग्राम पंचायत दातलावादी की प्रारंभिक सीमा वार्ड क्रमांक चार में लबे समय से लोक निर्माण विभाग के माध्यम से सीसी सड़क मार्ग का नव निर्माण कार्य किया जा रहा है। सड़क निर्माण के साथ साथ सड़क चौडीकरण भी किया जा रहा है.
सड़क चौड़ा किये जाने के कारण विधुत पोल सड़क के भीतर आ रहे हैं जिससे सड़क निर्माण के पश्चात दुर्घटनाएं होने से इंकार नहीं किया जा सकता। विधुत विभाग के अधिकारी ने इस संदर्भ में चर्चा के दौरान बताया कि पोल सिफ्टिंग कार्य के लिए लोकनिर्माण विभाग को स्टीमेट दिया गया है उसके पश्चात भी लोकनिर्माण के द्वारा कोई आवश्यक कार्यवाही नहीं की गई। स्थानीय लोगों का कहना है की ऐसी स्थिति में कोई दुर्घटना हो जाए तो दोनों विभागों की खींचतान में आम आदमी की जान जोखिम में पड़ जाएगी। ऐसे में संबधित विभाग को बिजली पोल सिफ्टिंग के लिए आवश्यक कार्यवाही किया जाना चाहिए।



from New India Times https://ift.tt/3lczvqd