धौलपुर से अन्तर जिला भ्रमण हेतु बीस छात्रों का दल पहुंचा पर्यटन स्थल खानवा

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

धौलपुर जिले के बाड़ी बसेड़ी राजाखेड़ा, सेपऊ धौलपुर ब्लॉक के संयुक्त तत्वावधान में कक्षा 9 से 12 तक के प्रतिभावान विद्यार्थियों का अन्तर जिला भ्रमण दल को मुकेश कुमार गर्ग ए डी पी सी समसा धौलपुर, अशोक कुमार उपाध्याय संस्थापन अधिकारी सी डी ई ओ कार्यालय धौलपुर, अम्बाशंकर चौधरी कार्यक्रम अधिकारी समसा धौलपुर, आर पी अशोक कुमार शर्मा कार्यालय समसा बाड़ी ने हरी झंडी दिखाकर भ्रमण दल को रवाना किया. समसा कार्यालय धौलपुर के ए डी पी सी मुकेश कुमार गर्ग ने बताया राज्य सरकार की सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भ्रमण हेतु प्रोत्साहन देने की महती योजना के अनुसार धौलपुर जिले के सभी ब्लॉक से आर पी अशोक कुमार शर्मा बाड़ी, रहल प्रधानाध्यापक पारसराम पंवार, गिरीश शर्मा अध्यापक पाये का पूरा की मॉनिटरिंग में बीस विद्यार्थियों का दल पर्यटन व रमणीक स्थल खानवा भरतपुर, सिद्ध बाबा मन्दिर भरतपुर का भ्रमण किया छात्रों को भ्रमण करवाने साथ गए बाड़ी ब्लॉक के आर पी अशोक कुमार शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को भोजन के पैकेट वितरण कर भोजन करवाया व पर्यटन स्थल सिद्ध बाबा मन्दिर के बारे में छात्रों को जानकारी दी भ्रमण दल के साथ गए रहल प्रधानाध्यापक पारसराम पंवार ने एतिहासिक पर्यटन स्थल खानवा में राणा सांगा व बाबर के मध्य हुए युद्ध की जानकारी दी एवं अध्यापक गिरीश शर्मा पाये का पूरा ने छात्रों को वापस लौटते समय पॉलीटेक्निक कॉलेज में भ्रमण के दौरान कैरियर गाइडेंस के रूप मे बारहवीं के बाद बी टेक, पॉलीटेक्निक , नीट, आई टी आई कोर्सेज की जानकारी दी और लौटते समय धौलपुर के पर्यटन स्थल मचकुंड भ्रमण करवाया घर से दूर पहली बार भ्रमण पर गए सभी छात्रों ने भ्रमण को एतिहासिक बताया व अलग अलग ब्लॉक से आए छात्रों से एतिहासिक पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारियां व अपने अनुभव साझा किए.



from New India Times https://ift.tt/2OpMYPg