गणिकाओं के लिए बदनाम बिस्कोहर के पश्चिम टोले की महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा कैम्प का किया गया आयोजन

अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थनगर (यूपी), NIT:

गणिकाओं के लिए बदनाम बिस्कोहर के पश्चिम टोले की
महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने एवं उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोड़ कर उनके लिए
रोजगार की व्यवस्था करने के उद्देश से पुलिस अधीक्षक श्री राम अभिलाष त्रिपाठी, जनपद सिद्धार्थनगर के आदेश पर श्री उत्कर्ष श्रीवास्तव, उप-जिलाधिकारी इटवा व श्री उमेश कुमार शर्मा, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर के नेतृत्व में एक कैम्प का आयोजन किया गया.
इस कैम्प के दौरान सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा आवेदन की रकम को वहन किया गया, जिसके माध्यम से आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, आय और जाति प्रमाणपत्र बनवाया गया। इस क्षेत्र के बच्चों को पढ़ाने के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा श्री राजेश शुक्ल, चौकी प्रभारी बिस्कोहर को निर्देशित किया गया है कि ऐसे बच्चों को चिन्हित करें जो स्कूल नही जा रहे हैं। उनके परिजनों को प्रेरित करें ताकि बच्चों को स्कूल भेजें एवं क्षेत्र के बच्चों की हर संभव मदद किया जाए।



from New India Times https://ift.tt/3q86EEu