मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

इकलेरा परासिया जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र में 1 एकड़ में 40 किलो गेहूं बीज बोया एन एफ एफ कंपनी डूंगरिया का बीज जिससे किसान की खुशी का ठिकाना नहीं रहा कयोंकि चार पानी में ही खेत लहराने लगा. दूसरी कंपनी का बीज बो कर दोनों कंपनी की तुलना में एन एफ एफ कंपनी का बीज हमेशा अपनी खेती के लिए खरीद कर खेती करूंगा जिससे उसकी खेती कम समय में ज्यादा लहराने से किसान ने सभी किसानों को एन एफ एफ गेहूं खरीद कर खेती करने के लिए आश्वासन दिया. किसान का कहना है कि दूसरी खेती में 7 पानी लगने के बाद खेती लहराती थी लेकिन यह बीच बोने के बाद चार पानी में मेरा खेत लहराने लगा जिससे वह काफी प्रभावित हुआ. एन एस एस कंपनी वालों को बुलाकर किसान ने बीज की तारीफ इकलेरा का किसान राजकुमार साहू, मुन्ना यदुवंशी, सुभाष यदुवंशी, दिनेश भलावी, मनोज, तुलसीराम, मनोहर आदि किसानों ने कंपनी वालों से बीज की प्रशंसा की.
from New India Times https://ift.tt/3dXEOZ1
Social Plugin