अबरार अहमद खान, कच्छ/ नई दिल्ली, NIT:

गुजरात के कच्छ अंजार में बने जमीयत चिल्ड्रेन विलेज में शैख मरियम का निकाह पढ़ाने मौलाना महमूद मदनी खुद पहुँचे। शैख मरियम वही लड़की है जो गुजरात दंगो में लावारिस 14 घंटे की नवजात मिली थी, जिसकी परवरिश जमीयत चिल्ड्रेन विलेज में ही हुई थी, वहाँ ही उनका सबकुछ है!
आपको बता दें गुजरात दंगों के समय सैकड़ों बच्चे ऐसे थे जो अपने माँ बाप से बिछड़ गए थे या उनके माँ बाप दंगे में मारे गए! ऐसे बच्चों के लिए जमीयत ने एक विलेज बनाने का प्लान बनाया जिसके लिए गुजरात के एक व्यापारी ‘नवीन चन्द्र भाटिया’ ने 13 एकड़ ज़मीन जमीयत को दान करी! वहाँ जमीयत ने चिल्ड्रेन विलेज के साथ -साथ बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूल, कालेज, मकतब एंव इंस्टीट्यूट की स्थापना की! सैकड़ों बच्चों को जमीयत ने पढ़ा-लिखाकर शादी करके अपने पैर पर खड़ा किया।
from New India Times https://ift.tt/38g1GPS
Social Plugin