गणेश मौर्य, ब्यूरो चीफ, अंबेडकरनगर (यूपी), NIT:

डीएम के स्टोनो बब्बन सिंह पर सरकारी जमीन पर कब्जा और दबंगई करने का आरोप लग रहा है. पीड़ित ध्रुव कुमार पुत्र स्वर्गीय जानकी प्रसाद निवासी मोहसीन पुर मंसूरपुर ने एसडीएम को अपने शिकायती पत्र में बताया है कि डीएम के स्टोनो बब्बन सिंह पर सरकारी तालाब की जमीन पर कब्जा और डीएम के नाम पर धौंस जमा कर सरकार की मंशा के विपरीत कार्य कर पलीता लगा रहे हैं, पीड़ित ने साथ ही साथ बताया कि ऊषा पाण्डेय पत्नी रमाकान्त पाण्डेय निवासिनी ग्राम पतौना और बब्बन सिंह पुत्र अज्ञात निवासी मोहसिनपुर मंसूरपुर द्वारा सरकारी तालाब गाटा संख्या 542 स्थित मोहसिनपुर मंसूरपुर में विपक्षी गढ़ द्वारा बनायी गयी दीवार जो गाटा सं0 543 के किनारे जबरन दीवार बना ली गई, मोहसिनपुर मंसूर बब्बन सिंह जो वर्तमान समय मे जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर के यहाँ स्टेनो के पद पर हैं।

बब्बन सिंह द्वारा गाटा सं० 544 पर मकान निर्माण करके आवास बनाया गया है और गाटा सं0 544 के दक्षिण सटा हुआ गाटा सं0 543 जो ध्रुव कुमार और के नाम अंकित है, 543 से सटा पूरब तरफ तालाब नं0 542 है जिसमें नगर पालिका अकबरपुर द्वारा रास्ता कायम किया गया है. रास्ते के किनारे पर बब्बन सिंह द्वारा अवैध रूप से दीवार बना दिया गया है,पीड़ित ध्रुव कुमार को उनके खेत की जाने का रास्ता बंद कर दिया गया है।जबकि गाटा सं० 542 तालाब की भूमि है फिर भी अपनी दबंगई का परिचय देते हुए सरकारी जमीन पर ही कब्जा कर लिया है।
from New India Times https://ift.tt/38iQQsl
Social Plugin