पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

राज्य शिक्षक संघ ब्लॉक शाखा तिरला द्वारा प्रांतीय संघ के निर्देशानुसार अध्यापकों की मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम विकास खण्ड शिक्षाअधिकारी तिरला को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में प्रमुख मांग एनपीएस बंद कर ओपीएस लागू की जाए एवं सातवें वेतनमान की एरियर की किश्त एक मुश्त दी जावे और अनुकंपा नियुक्ति में सरलीकरण किया जावे. गुरुजीओं को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दी जावे। ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से राज्य शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मनीष शुक्ला, जीवन मकवाना कैलाश सोलंकी, कालू सोलकी, कैलाश पटेल, राहुल पाटीदार, दिनेश पाटीदार, किशोर गोयल, उमराव सिंह, लाल सिंह पटेल, ओमप्रकाश पाटीदार, कमलेश पाण्डेय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. ज्ञापन का वाचन महेश साधू द्वारा किया गया।
यह जानकारी योगेन्द्र पाण्डेय द्वारा दी गई है.
from New India Times https://ift.tt/2PoWgeW
Social Plugin