भोपाल। पेट्रोल डीजल के कारण महंगाई बढ़ गई लेकिन बंपर पैदावार के कारण टमाटर के दाम कम हो गए। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की करौंद मंडी में टमाटर के दाम ₹3 तक नीचे आ चुके हैं। टॉप क्लास का टमाटर ₹6 किलो में मिल रहा है। फुटकर बाजार में इसी टमाटर को ₹10 से ₹20 प्रति किलो के भाव से ही बेचा जा रहा है।
इन दिनों करोंद मंडी टमाटर की लाली छाई हुई है। अच्छी आवक हो रही है। भोपाल समेत आसपास के जिलों से टमाटर बिकने पहुंच रहा है, पर किसानों को मिल रहे कम भाव आंसू भी ला रहे हैं। उन्हें मजबूरी में कम भाव में टमाटर बेचना पड़ रहा है। दूसरी ओर फुटकर बाजार में आम नागरिकों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है।
भोपाल शहर की अरेरा कॉलोनी, गवर्मेंट प्रेस, बिट्टन मार्केट, जवाहर चौक, कोलार, अवधपुरी, न्यू मार्केट, एमपी नगर, शिवाजी नगर, चार इमली आदि इलाकों में टमाटर के भाव 10 से 20 रुपये किलो तक हैं। पिछले साल जुलाई-अगस्त में इसी टमाटर के दाम ₹80 किलो तक पहुंच गए थे।
12 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3tpQ9Wz

Social Plugin