जल संसाधन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य मंत्री तुलसी सिलावट को विकासखंड घाटीगांव ग्वालियर की 6 पंचायतों में घटते भू-जल स्तर के संबंध में भोपाल पहुँच कर सौंपा गया ज्ञापन

संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

घाटी गांव विकाश खण्ड की 6 पंचायतों द्वारा सिचाई के लिये योजना बनाने के लिये ज्ञापन दिया. मंत्री तुलसी सिलावट ने अश्वासन दिया है कि एक टीम बनाई जाएगी जो 10 से 15 दिन के अंदर क्षेत्र में सर्वे करके बताएगी की इन 6 पंचायतों में सिचाई के लिये जो योजना बनानी है वह योजना हरसी या ककेटो डेम में से किस डेम से योजना बनाकर बतायेगी पानी किस डेम से लाया जा सकता है।

हरसी बांध या ककेटो बांध दोनों मे से इस क्षेत्र में पानी लाया जा सकता है। प्रधानमंत्री सिचाई योजना के तहत योजना बनवाकर इस इलाके को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराए ताकि यहां के किसान खुशहाल जीवन जी सके।
समस्त कृषक ग्राम पंचायत (बन्हेरी, आरोन, पाटई, सभराई, करही, बडकागांव) सदस्यों भोपाल में उपस्थित विक्रम रावत, देवेन्द्र, करन राजपूत, गौरव शर्मा, योगेन्द्र प्रताप सिंह रावत, भूपेन्द्र धाकड, पप्पन वैश्य, हेम प्रकाश सिंह रावत, हासमीन खान, समस्त सदस्यों ने ज्ञापन सौंपा।



from New India Times https://ift.tt/3lpHAbn