समस्या समाधान परिवार द्वारा लगातार लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा योजना के तहत जल्द विकास चौराहे पर लगेंगे 5 सीसीटीवी कैमरे

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

गोला गोकर्णनाथ नगर में सुरक्षा की दृष्टि से अलीगंज रोड पर समस्या समाधान परिवार द्वारा एक और कैमरा लगाया गया।
संचालक रजनीश गुप्ता बताते हैं कि बाबा भोलेनाथ की नगरी गोला गोकर्णनाथ को अपने बच्चों के लिए सुरक्षित करने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाकर नगर को सुरक्षित बनाने के लिए जो प्रयास अशोक चौराहे पर 7 सीसीटीवी कैमरा लगाकर से प्रारंभ किया गया था उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए अलीगंज रोड़ पर 3 सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए थे जिसमें आज संगठन में आ रहे मासिक सहयोग से एक सीसीटीवी कैमरा विनोद कबाड़ी वाली गली को रुख करते हुए बढ़ाया गया है अब अलीगंज रोड पर कुल 4 सीसीटीवी कैमरे समस्या समाधान परिवार द्वारा स्थाई तौर पर लगा दिए गए हैं जिनकी मेंटेनेंस की जिम्मेदारी भी समस्या समाधान परिवार द्वारा ही ली गई है।
2018 में नगर के एक व्यापारी के बच्चे का अपहरण हो जाने के बाद समस्या समाधान परिवार ने नगर को सुरक्षित बनाने के लिए एक प्रयास करते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाने के दायित्व की जिम्मेदारी ली।
नगर का मेन चौराहा अशोक चौक को व अलीगंज रोड को कैमरों से लैस करने के पश्चात अब समस्या समाधान परिवार विकास चौराहे को भी सीसीटीवी कैमरे से लैस करने की योजना बना रहा है। भविष्य में नगर की एक-एक रोड व एक-एक गली को जनहित में सभी के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे की नजर में कर दिया जाएगा। समस्या समाधान परिवार सामाजिक हित के लिए जो भी प्रयास कर सकता है उसके लिए सदैव तत्पर रहेगा।



from New India Times https://ift.tt/2Naq4v2