कोह-ए-फ़िज़ा कम्युनिटी किचन के जानिब से भोपाल के शिफ़ा हॉस्पिटल में 4 मार्च से 18 मार्च तक लगेगा फ्री मेडिकल कैंप

अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के न्यू कबाड़ खाना स्थित शिफ़ा हॉस्पिटल में कोह-ए-फ़िज़ा कम्युनिटी किचिन के तत्वाधान में 4 मार्च से 18 मार्च 2021 सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिस में दंत रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, चिकित्सक उपस्थित रहेंगे। खास बात यह कि इस शिविर में भोपाल शहर की मसाजिद के इमाम, मोअज़्ज़िन व उनके परिवार का इलाज निःशुल्क किया जायेगा साथ ही साथ कैंप में सभी दवाएं भी मुफ्त में दी जायेंगी।

अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं: 9302006479, 8839284106, 9301207460



from New India Times https://ift.tt/304k35Y