राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

सागर जिले के देवरी नगर की मुख्य सडकों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों ने एकजुट होकर वाहनों से रैली निकालकर लोगों को मध्यप्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना के निःशुल्क कार्ड बनवाने के लिये वाहन रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया।

शासन की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान कार्ड नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नगरपालिका, लोकसेवा केंद्र एवं पंचायत स्तर पर केम्प लगाकर पात्र हितग्राहियों के निःशुल्क कार्ड बनाने कर्मचारियों की तैनाती की गई है जिससे पात्र लोगों के कार्ड बन सके और शासन की योजना का लाभ मिल सके। आयुष्मान कार्ड से गरीबों, जरुरतमंदों को अस्पताल में दाखिल होने से लेकर इलाज तक का सारा खर्च इस योजना में कवर किया जायेगा। वाहन रैली में प्रमुख रुप से एसडीएम अमन मिश्रा, एसडीओपी पूजा शर्मा एवं समस्त विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं नगर के जनप्रतिनिधी शामिल हुये।
from New India Times https://ift.tt/304RRjr
Social Plugin