अखिल भारतीय साक्षरता प्रेरक मोर्चा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को निष्कासित प्रेरक उत्पीड़न दिवस के रुप में मनाया, बंद पड़े साक्षर भारत मिशन के 24000 साक्षरता संविदा प्रेरकों की सेवा बहाली की मांग

पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर धार जिले के कई महिला पुरुष प्रेरक धार जिला कलेक्टर के पास पहुंचकर अपनी पीड़ा से अवगत करवाया. प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बालाराम चौहान द्वारा कलेक्टरं को अवगत करवाया गया कि पूरे मध्यप्रदेश में 24000 महिला पुरुष प्रेरक साथी 31 मार्च 2018 को निष्कासित कर दिए गये और श्रीमान हमारी नियुक्ति शासन के नियमानुसार रोस्टर प्राणली से मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्राम पंचायत स्तर पर एक महिला एक पुरुष की नियुक्ति वरीयता के आधार पर संविदा प्रेरक पद पर की गई थी, साक्षरता प्रेरकों को सेवा से पृथक करने से बेरोजगारी के बोझ तले दबकर तनावपूर्ण जीवन जी रहे हैं, शासन से हमें काफी अपेक्षा है कि हमें भारत सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत पढ़ना लिखना कार्यक्रम में रखकर रोजगार प्रदान किया जाए व अन्य किसी योजना में विभाग में हमें समायोजित किया जाए.
इस मौके पर प्रेरक गण जिला संयोजक योगेश मंडलोई, जिला उपाध्यक्ष रानू चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष शारदा सोलंकी व अन्य सदस्य उपस्थित थे.



from New India Times https://ift.tt/3v468Lo