UGC NET 2021 LAST DATE का इंतजार ना करें, समय कम है

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2020 संस्करण की घोषणा कर दी गई है। परीक्षा का आयोजन मई 2021 में किया जाएगा। दिनांक 2 फरवरी 2021 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट 2 मार्च 2021 है। उम्मीदवारों से अपील की जाती है कि कृपया लास्ट डेट का इंतजार ना करें। अंतिम तारीख के आसपास तकनीकी दिक्कतें बढ़ जाती है। (UGC NET NOTIFICATION DOWNLOAD CLICK HERE)

UGC NET DECEMBER 2020 EDITION EXAM DATE

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के यूजीसी नेट परीक्षा पोर्टल, ugcnet.nta.ac.in पर जाकर आवेदन दाखिल कर सकेंगे। गौरतलब है कि यह ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 मार्च 2021 जारी रहेगी। गौरतलब है कि यूजीसी नेट के दिसंबर 2020 संस्करण का आयोजन मई 2021 में किया जा रहा है। UGC नेट दिसंबर 2020 का आयोजन 2 से 7 मई, 10 से 12 मई, 14 मई और 17 मई 2021 को होगा। इस परीक्षा को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी आयोजित करती है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ द्वारा 2 फरवरी 2021 को यह जानकारी दी गई।

HOW TO APPLY FOR UGC NET EXAM

UGC नेट दिसंबर 2020 (मई 2021) परीक्षा के लिए आवेदन नेट परीक्षा पोर्टल, ugcnet.nta.ac.in पर पर किए जाएंगे। आवेदन के समय अनारक्षित उम्मीदवारों 1000 रुपए का आवेदन शुल्क ऑनलाइन सबमिट करना होगा। साथ ही सामान्य वर्ग के ईडब्ल्यूएस और OBC उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 है। जबकि एससी, एसटी और ट्रांसजेंडर कैटेगिरी के उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। 

03 फरवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2YG4ZuA