REWA में कांग्रेस नेता के लंदन रिटर्न बेटे ने कार सवार को गैंग बुला कर पीटा, FIR - Madhya pradesh Political news

रीवा। कांग्रेस के प्रभावशाली नेता, जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं नगरिया निकाय चुनाव में नगर निगम रीवा के महापौर पद के लिए टिकट के दावेदार अभय मिश्रा के लंदन से लौटे बेटे विभूति नारायण मिश्रा के खिलाफ सतना जिले के रामपुर बाघेलान थाने में एक कार सवार के साथ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि विभूति नारायण मिश्रा ने कार सवार को ना केवल खुद पीटा बल्कि अपने साथियों की गैंग बुलाकर कार सवार को बेरहमी से पिटवाया।

पुलिस ने बताया कि रीवा के अरुण नगर निवासी प्रभात शुक्ला अपने साथी कमल सिंह तिवारी के साथ कार से जा रहे थे। आगे चल रहे जिला पंचायत अध्यक्ष के पुत्र विभूति नारायण मिश्रा की गाड़ी से प्रभात की कार टकरा गई। इसके बाद विभूति नारायण मिश्रा ने टोल प्लाजा से अपने कर्मचारियों को बुलवाकर मारपीट की। इसमें प्रभात शुक्ला घायल हो गए। 

महापौर के टिकट के लिए कांग्रेस से दावेदारी

विभूति नारायण मिश्रा हाल ही में लंदन से एलएलबी की पढ़ाई करके रीवा लौटे हैं। उनके पिता अभय मिश्रा ने महापौर पद के लिए कांग्रेस पार्टी से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि कमलनाथ की युवा नीति के चलते विभूति नारायण मिश्रा को ही टिकट दिया जाएगा।

21 फरवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3pET37w