इंदौर। मध्यप्रदेश शासन की जनसंपर्क कार्यालय द्वारा लोक सेवा आयोग एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन कैंपेन शुरू किया गया है। इसके तहत उम्मीदवारों के सामने हर रोज कुछ सवाल रखे जाएंगे। यह सवाल विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए हैं।
MPPSC_Quiz: करंट अफेयर्स एवं सामान्य ज्ञान से सम्बंधित सवाल
Q.केंद्रीय बजट 2021-22 में शुरू की गई MITRA योजना किस सेक्टर से संबंधित है?
A. कृषि B.टेक्सटाइल C.इंफ्रास्ट्रक्चर D. पर्यटन
उत्तर: मेगा इन्वेस्टमेंट टैक्सटाइल पार्क (MITRA) केंद्रीय बजट 2021-22 में बताया गया कि कपड़ा उद्योग को दुनिया भर में प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए, बड़े निवेश आकर्षित करने और नौकरी अवसर पैदा करने के लिए PLI स्कीम के अलावा मेगा इन्वेस्टमेंट टैक्सटाइल पार्क को लांच किया जाएगा। इसका मकसद निर्यात में ग्लोबल चैंपियन पैदा करना है। इसके अंतर्गत अगले 3 सालों में 7 टैक्सटाइल पार्क को स्थापित किया जाएगा।
MPPSC_Quiz: सामान्य ज्ञान से सम्बंधित सवाल
Q. विनोबा भावे ने व्यक्तिगत सत्याग्रह की शुरुआत किस स्थान से की थी ?
A. गुंटूर B. मुंबई C. अहमदाबाद D. पवनार
उत्तर: आचार्य विनोबा भावे ने 1940 में महाराष्ट्र के पवनार से व्यक्तिगत सत्याग्रह शुरू किया। वे पहले व्यक्तिगत सत्याग्रह और पंडित जवाहरलाल नेहरु दूसरे व्यक्तिगत सत्याग्रह थे।
सामान्य ज्ञानः कुछ मजेदार जानकारियां
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2MAk2U0

Social Plugin