अशफाक कायमखानी, चूरू/जयपुर (राजस्थान), NIT:

राजस्थान के चूरु जिले के हमीरवास में चौपाल पर ताश खेल रहे बदमाश प्रदीप स्वामी पर दूसरी गैंग के बदमाशों द्वारा गोली चलाने के बाद हुई गैंगवार में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चौपाल पर ताश खेल रहे बदमाश प्रदीप स्वामी, शेरा पानीपत, निहाल व ईश्वर बताए जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार संपत्त नेहरा गैंग द्वारा फायरिंग करने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा कि पूर्व में 2017 में कोर्ट में हुए हत्याकांड में प्रदीप का साथी अजय जैतपुरा मारा गया था। उक्त मामले में प्रदीप स्वामी ने संपत्त नेहरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। पुलिस के अनुसार प्रदीप भी बदमाश ही था, वह हत्या के एक मामले में षड्यंत्र का दोषी भी है।

कल हुए उक्त गैंगवार में मरे शेरा पानीपत को लॉरेंस ग्रुप का गुर्गा बताया जा रहा है। वहीं अन्य दो मृतकों में एक आम नागरिक शामिल हो सकता है। सूचना है कि ग्रामीणों ने एक बदमाश को घेर भी रखा था, बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात है एवं बीकानेर आईजी पुलिस भी मौके का दौरा कर चुके हैं।
घटना के क्षेत्र के आस पास इलाके में बदमाशों की अनेक गैंग सक्रिय हैं लेकिन जिस तरह से कल की घटित घटना में गांव गलियों में गोलीबारी होना बदमाशों के मन में पुलिस का डर खत्म होना माना जा रहा है।
ज्ञात रहे कि राजस्थान के चूरु जिले की राजगढ़ तहसील का क्षेत्र हरियाणा प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है जिसके कारण हरियाणा से राजस्थान व अन्य प्रदेशों में शराब तस्करी का यह प्रमुख मार्ग माना जाता है। शराब तस्करी व जमीन जायदाद के अवैध कारोबार के कारण हरियाणा के बदमाशों की अनेक गैंग इस क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं जिनमें वर्चस्व व बदला लेने को लेकर गैंगवार में आपसी टकराव की घटना घटित होती रहती है पर एक साथ चार लोगों की दो गैंग के मध्य हुई गोलीबारी में मरने की घटना ने प्रदेश को हिलाकर रख दिया है।
from New India Times https://ift.tt/3rwPLo9
Social Plugin