INDORE: युवक ने बेटे को धक्का दिया, पिता ने हत्या कर दी - MP NEWS

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के सिमरोल थाना क्षेत्र में महज धक्का देने की बात पर युवक की हत्या हो गई। आरोपी ने हत्यारे के बच्चे को धक्का दे दिया था । इससे वह इतना नाराज हुआ कि फावड़े से हमला कर दिया। 

पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। सिमरोल पुलिस के अनुसार मृतक का नाम दिलीप पिता कृपाराम भाभर निवासी इमलीपुरा है। उसके भाई विनोद की शिकायत पर आरोपी मंगल सिंह उर्फ कालू पिता कैलाश के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार हत्यारे मंगल सिंह उर्फ कालू के बेटे को मृतक दिलीप ने धक्का दे दिया था । 

दरअसल मंगल का बेटा शैतानी कर रहा था उसका दिलीप से विवाद हो गया तो दिलीप ने उसे धक्का दे दिया । इसी बात पर आरोपी मंगल नाराज हो गया। उसने वहां पड़ा फावड़ा उठाया और दिलीप पर हमला कर दिया। उसके सिर और जांघ में गंभीर चोटें आई थी। ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई । पुलिस मंगल को तलाश कर रही है। मृतक और आरोपी दोनों ही खेत पर काम करते हैं।

15 फरवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3ahrXyK