जुनैद काकर, धुले/जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि में पपीते से भरा ट्रक किनगांव तहसील यावल में दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण आयशर में सवार 15 श्रमिक इस हादसे में मारे गए हैं।इसकी पुष्टि डीवाईएसपी नरेंद्र पिंगले ने की है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका व्यक्त की गई है। दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनकी हालत गंभीर बनी है। स्थानीय नागरिकों ने इस हादसे के लिए परिवहन विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। रात्रिकालीन आरटीओ एस्कॉर्ट की उदासीनता के चलते इतना बड़ा हादसा होने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। संबंधित प्रादेशिक परिवहन अधिकारी समेत फ्लाइंग स्कॉट को सस्पेंड करने की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात धुलिया तहसील क्षेत्र के नेर कस्बे से पपीता से भरा ट्रक जलगांव जिले की यावल तहसील आ रहा था, रविवार सोमवार की मध्य रात्रि 12:00 बजे के करीब संतुलन बिगड़ जाने के कारण पपीते से भरा ट्रक पलटी हो गया इस दुर्घटना में पपीता और ट्रक के बीच मजदूर दबकर मर गए राहत बचाव देरी से होने के कारण अधिकांश मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस दुर्घटना में 2 मजदूर बुरी तरह से घायल हुए हैं उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। चिकित्सकों ने अनुमान व्यक्त किया है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
सड़क हादसों को कम करने के लिए परिवहन विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया है। जलगांव जिले में अवैध तरीके से मजदूरों का परिवहन करते हुए ट्रक का हादसा हो गया ऐसे में परिवहन विभाग का फ्लाइंग स्क्वाड की लापरवाही साफ दिखाई दे रही है। रात के समय वाहन चालकों से सूरत नागपुर महामार्ग पर वसूली करते हुए दिखाई देता है। समय सूचकता रहकर अगर ईमानदारी से कार्रवाई की जाती तो 15 मजदूरों को जान से हाथ धोना नहीं पड़ता। सभी मृतक यावल तालुका के आभोडा, केर्हाला और रावेर शहर के हैं। ट्रक में 21 मजदूर सवार थे जिसमें 15 की मौके पर ही मौत हो गई है दो की हालत गंभीर बनी हुई है और अन्य घायल हुए हैं। उन्हें जलगांव जिला अस्पताल ले जाया गया है। हादसे में मारे गए लोगों के शवों को यावल के ग्रामीण अस्पताल में लाया गया है। घायलों का इलाज चल रहा है।
मृतकों के नाम
शेख हुसेन शेख (फकीरवाडा, रावेर), सरफराज कासम तडवी ३२, केऱ्हाळा), नरेंद्र वामन वाघ (२५, आभोडा), दिगंबर माधव सपकाळे (५५, रावेर), दिलदार हुसेन तडवी (२०, आभोडा), संदीप युवराज भालेराव (२५, विवरा), अशोक जगन वाघ (४०, आभोडा), दुर्गाबाई संदीप भालेराव (२०, र आभोडा), गणेश रमेश मोरे (५,आभोडा), शारदा रमेश मोरे (१५, आभोडा), सागर अशोक वाघ (०३, आभोडा), संगीता अशोक वाघ (३५, आभोडा), सुमनबाई शालीक इंगळे (४५, आभोडा), कमलाबाई रमेश मोरे (४५, आभोडा), सबनुर हुसेन तडवी (५३, आभोडा)
from New India Times https://ift.tt/3ddT1Rt
Social Plugin