इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में जन्मदिन की पार्टी मनाकर लौट रहे युवाओं की कार देर रात हातोद के पास अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। कार पलटने से दो युवकों को गंभीर चोट आने से उनकी मौत हो गई। जबकि अन्य दो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी अनुसार हातोद थाना क्षेत्र में देर रात कार पलटने से दो लोगों की मौत हुई है। मृतक जन्मदिन की पार्टी मनाकर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि रेडिमेड कारखाने में काम करने वाले 8-10 युवक दो कारों में सवार होकर अपने किसी मित्र के जन्मदिन की पार्टी मनाने गए थे। रात में वे हातोद से इंदौर की ओर लौट रहे थे। कार हातोद से थोड़ा आगे आई और अनियंत्रित हो गई। गति तेज होने से कार पलट गई।
पता चला है कि कार में सवार 27 साल का भय्यू प्रजापत को गंभीर चोट आई, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, उनका एक अन्य साथी मोंटी ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं घटना में नीरज और उमेश को भी चोट आई है।
24 फरवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जाते समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3sjqsX1

Social Plugin