DAVV NEWS: PG एग्जाम फॉर्म भरने की तारीख बढ़ी, छात्रों को राहत - INDORE NEWS

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) में अब परीक्षाओं का दाैर शुरू हाे गया है। एग्जाम फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। पीजी प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की शुक्रवार को आखिरी तारीख थी लेकिन तकनीकी समस्या के कारण ज्यादातर छात्र फॉर्म जमा नहीं कर पाए थे।  

डीएवीवी ने छात्रों को राहत देते हुए फॉर्म भरने की तारीख को बढ़ाकर 12 के स्थान पर 19 फरवरी कर दिया है। प्रबंधन के अनुसार छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आए, इसे देखते हुए डेट को बढ़ा दिया गया है। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद डीएवीवी ने भी परीक्षाओं को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है। कोरोना के कारण पीजी प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया जाना है। इसी के लिए फॉर्म भरने की आखिरी 12 फरवरी तय की गई थी।

छात्रों ने फॉर्म भरना तो चाहा लेकिन लिंक ओपन होने में परेशानी आ रही थी। इसकी जानकारी प्रबंधन तक पहुंची और फिर यह निर्णय लिया गया। एमए एमकॉम, एमएससी, एमबीए प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के अलावा बीसीए, बीबीए के तीसरे और पांचवें सेमेस्टर भी शामिल हैं।

12 फरवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2Z8KY03