पवन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को ग्वालियर प्रवास के दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दोपहर का भोजन सफाईकर्मी श्री रामसेवक के घर किया। उनके साथ केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कमल माखीजानी सहित अन्य जन-प्रतिनिधियों ने भी भोजन किया।
गुड़ी गुढ़ा का नाका नादरिया माता मंदिर के पास रहने वाले श्री रामसेवक नगर निगम में सफाईकर्मी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री रामसेवक के परिवार की जानकारी ली और उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने श्री रामसेवक को मकान की मरम्मत के लिए रेडक्रॉस से 20 हजार रुपये का चैक भी प्रदान किया। इस दौरान रामसेवक के परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। रामसेवक की बेटी और पत्नी ने तिलक लगाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खाने की तारीफ करते हुए कहा कि भोजन में परिवार के सदस्यों का स्नेह भी मिला।
from New India Times https://ift.tt/3q2TwkL
Social Plugin