खंडवा संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद की हालत नाजुक, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में इलाज हेतु किया गया दिल्ली रेफर

मेहलका इकबाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

निमाड़ के कद्दावर नेता, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, निमाड़ की नैया नंदू भैया के नाम से मशहूर क्षेत्रीय सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का कोरोना पॉजिटिव से प्रभावित होने के कारण भोपाल के चिरायु अस्पताल में गत 3 सप्ताह से इलाज जारी है। उनका इलाज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सतत निगरानी में चल रहा है। हाल ही में उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है लेकिन हालत में सुधार नहीं होने के कारण मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की हिदायत पर दिल्ली के एम्स से चिकित्सकों की उच्च स्तरीय टीम को भोपाल तलब किया गया था, विशेषज्ञों की सलाह पर सांसद नंदकुमार सिंह चौहान को एयर एंबुलेंस बस के माध्यम से शुक्रवार को दिल्ली रेफर किया गया है। हमारे सांसद को दिल्ली भेजते समय मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बुरहानपुर के पूर्व महापौर अनिल भाऊ भोसले, मध्य प्रदेश राज्य पावर लूम फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाटिल, भाजपा नेता राजू जोशी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता सहित चुनिंदा नेता इस अवसर पर भोपाल में उपस्थित थे। इस अवसर पर बुरहानपुर के पूर्व महापौर अनिल भाऊ भोसले ने वीडियो संदेश के माध्यम से क्षेत्र की जनता को सांसद की स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए कहा कि उनके स्वास्थ्य में सुधार है। बताया जा रहा है कि जहां उन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है,वही उनके फेफड़ों में 92% इंफेक्शन बताया जा रहा है। क्षेत्रीय सांसद का स्वास्थ्य नाजुक होने से क्षेत्र की जनता और समस्त नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं में बेचैनी की कैफियत है। सर्व समाज की ओर से दुआओं और प्रार्थना का सिलसिला निरंतर जारी है। और हर धर्म के लोग अपनी अपनी श्रद्धा और अपनी अपनी रीति रिवाज और परंपरा के अनुसार उनके स्वास्थ्य के लिए ईश्वर अल्लाह से प्रार्थनाएं कर रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता अकरमपठान ने सिंधी बस्ती में प्रसिद्ध सूफी संत हजरत सय्यद मोहम्मद नजीर मियां चिश्ती RA की दरगाह पर हाजिरी देकर उनके स्वास्थ्य की कामना की है वही सांसद की राजनीतिक प्रतिद्वंदी और पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस दीदी ने भी सांसद के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है सिंधी समाज के लोग भी सांसद के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं वही अनेक जगहों पर सुंदरकांड का आयोजन करके सांसद के स्वास्थ्य की कामना की जा रही है। सर्व समाज के लोगों को आशा है कि हमारे लोकप्रिय सांसद शीघ्र स्वास्थ्य लाभ लेकर दिल्ली से लौटेंगे और यहां की जनता की भरपूर सेवा करेंगे।



from New India Times https://ift.tt/2LnLhAE