जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिए आदेश

गुलज़ार अहमद, ब्यूरो चीफ, मैनपुरी (यूपी), NIT:

जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को आदेशित करते हुए कहा कि जिन योजनाओं में जनपद बी कैटेगरी में है उन्हें ए श्रेणी में, जो सी श्रेणी में है उन्हें बी श्रेणी में, जो डी श्रेणी में है उन्हें सी श्रेणी में लाने के लिए प्रयास करें, कार्यों में तेजी लाकर प्रगति सुधारी जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को समय से खाद-बीज, सिंचाई हेतु पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो इसके लिए सभी सरकारी नलकूप चालू दशा में रहें, नहरों की अंतिम टेल तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को आदेशित करते हुए कहा कि करहल में जो दो राशन की दुकानें रिक्त हैं तत्काल प्रस्ताव कराकार नियमानुसार आवंटन किया जाए, खंड विकास अधिकारी करहल तत्काल प्रस्ताव की प्रक्रिया कराएं। श्री सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि सभी सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध रहें, एंबुलेंस 108, 102 में जीवन रक्षक दवाएं, उपकरण मुहैया रहें। प्रसूताओं को प्रसव के बाद 102 एंबुलेंस से उनके घर तक भेजा जाए। आरबीएसके की टीमें विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों में जाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करें। कैंप आयोजित कर महिला – पुरुष नसबंदी के लक्ष्यों की पूर्ति की जाए। परिवार नियोजन की प्रगति बेहद खराब है इस ओर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ध्यान दें। उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में पात्रों के गोल्डन कार्ड बनाने की प्रगति बेहद खराब है, प्रगति को सुधारने के लिए ग्राम पंचायत सचिवों का सहयोग लेकर गांव-गांव कैंप लगाकर पात्रों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएं ताकि उन्हें योजना का लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को आदेशित करते हुए कहा कि सामुदायिक शौचालयों, पंचायत घरों के निर्माण में तेजी लाकर तत्काल कार्य पूर्ण कराए जाएं। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जो विद्यालय अभी तक संतृप्त नहीं हुये हैं उनमें प्राथमिकता पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराकर संतृप्त किया जाए। सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शौचालयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, सभी विद्यालयों की रैंप ठीक रहे। जिन निर्माणाधीन VETOVE परियोजनाओं में धनराशि उपलब्ध है उन पर लेबर बढ़ाकर मानकों को ध्यान में रखते हुए कार्य पूर्ण कराये जाएं। उन्होंने कहा कि सभी पाइप पेयजल योजनाएं पूरी क्षमता के साथ संचालित रहें, घर-घर कनेक्शन स्वीकृत कर पाईप पेयजल के तहत पानी की आपूर्ति की जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. पांडेय, अधिशाषी अभियंता लो.नि. अनिल कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी स्वामीदीन, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी विजय प्रताप, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा . इन्द्रा सिंह, जिला उद्यान अधिकारी अनीता सिंह, जिला अर्थ संख्याधिकारी प्रशांत सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।



from New India Times https://ift.tt/2Z1sG0v