ग्वालियर किला की तलहटी से हटेगा अतिक्रमण, वर्ल्ड हेरिटेज सिटी की सूची में शामिल

हिमांशु सक्सेना, ग्वालियर (मप्र), NIT:

ग्वालियर और ओरछा को यूनेस्को ने अर्बन लैंडस्केप सिटी प्रोग्राम के तहत वर्ल्ड हेरिटेज सिटी की सूची में शामिल कर लिया है। इसके बाद अब ग्वालियर में मुख्य पर्यटन स्थलों के आसपास के अतिक्रमण हटाने की तैयारी की जा रही है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इसको लेकर संबंधित एजेंसियों को प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं। सबसे ज्यादा अतिक्रमण किले के आसपास है और पूरी तलहटी ही अतिक्रमण से घिरी है। इसको लेकर पहले भी कोर्ट में याचिका दायर हुई थी।
अब यूनेस्को ग्वालियर और ओरछा के ऐतिहासिक स्थलों को बेहतर बनाने और उसकी खूबसूरती निखारने के लिए पर्यटन विभाग के साथ मिलकर मास्टर प्लान तैयार करेगा। साल 2021 में यूनेस्को की टीम मध्यप्रदेश आएगी और यहां की हेरिटेज संपदा को देखकर मास्टर प्लान तैयार करेगी। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि किला तलहटी के आसपास के अतिक्रमण हटाने के लिए सर्वे कराया जाएगा। सर्वे में चिन्हित अतिक्रमणों को नोटिस देने के बाद कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात रहे कि इससे पहले भी किला तलहटी पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी लेकिन कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी। अब नए सिरे से सर्वे के बाद किला तलहटी के अतिक्रमण को हटाया जाएगा। इसके लिए नगर निगम और राजस्व की टीम को अलग-अलग जिम्मेदारी दी जाएगी। एक तय समय सीमा में यह पूरी कार्रवाई कर यह कार्य किया जाएगा।



from New India Times https://ift.tt/2Nc4fe6