श्री महाकाल सेवा समिति द्वारा ब्रेकरों पर पुताई कर लोगों को दुर्घटना से बचाने के लिए की गई पहल

रफीक आलम, दमुआ/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

घोड़ावाड़ी बस स्टैंड एवं प्राइवेट स्कूलों के पास के ब्रेकरों पर सफेद पेंट से पुताई का कार्य जनहित में किया गया। छिंदवाड़ा भोपाल राज्य मार्ग पर सड़क निर्माण एजेंसी ने ब्रेकर तो बना दिए किंतु किसी तरह की सूचना फलक ब्रेकर आने के पहले नहीं लगाए गए, ब्रेकरों पर पुताई नहीं की गई जिसके कारण आए दिन दो पहिए वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं। जिसके कारण समिति ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मुख्य सड़क के ऊपर बने गतिअवरोधकों की पुताई की गई है ताकि वाहन चालकों को असुविधा ना हो और दुर्घटना से सुरक्षित रखा जा सके। अधिकांश गतिअवरोधक से सड़क हादसे हो रहे हैं जिससे कई जन हानियां हो चुकी है इसे रोकने का यह सार्थक प्रयास किया जा रहा है जिसकी क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है। श्री महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष, जनपद उपाध्यक्ष सोहन सिंह सरेआम, उपसरपंच नईम कुरेशी, विजय मामा एवं मित्र मंडली ने संज्ञान लेकर इस कार्य को अंजाम दिया। लोगों को दुर्घटना से बचाने के लिए किए गए इस कार्य के लिए पूरी टीम साधुवाद के पात्र है। अब सड़क निर्माण एजेंसी को भी सड़क ब्रेकर के संकेतक लगाना चाहिए।



from New India Times https://ift.tt/3pdya2P