कपड़ा बैंक छिंदवाड़ा की नई शाखा का हुआ शुभारंभ, छिंदवाड़ा कपड़ा बैंक एवं हॉक फ़ोर्स ने जरूरतमंद गरीब बच्चों को पहुंचाई सहायता

मो. मुजम्मिल, छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

मानव सेवा ही श्रेष्ठ सेवा के उद्देश्य को सार्थक करते हुए असहाय और गरीबों की मदद के लिए लगातार कपड़ा बैंक छिन्दवाड़ा जरूरत मन्द ग्रामीणों तथा बच्चों को सुविधा प्रदान करता आ रहा है. इसी कड़ी में बालाघाट के कनकी तथा इसके आसपास के छेत्र के जरूरतमंद बच्चों एवं महिलाओं को हॉक फ़ोर्स 36 वी वाहिनी तथा कपड़ा बैंक द्वारा जूते, चप्पल, कपड़े, साड़ीयां बांटी गई। 36 वीं रक्षित वाहिनी हॉक फ़ोर्स के कनकी स्थित केम्पस में कपड़ा बैंक के संयोजक महेश भावरकर ,हॉक फ़ोर्स के प्रधान आरक्षक शक्ति सिंह ठाकुर, हॉक फ़ोर्स के कमांडेंट आईपीएस नागेंद्र सिंह, एडिशनल हॉक फ़ोर्स घनश्याम मालवीय, सहायक सेनानी रवि द्विवेदी के नेतृत्व में उक्त कार्यक्रम रखा गया था! जिसमें अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे, इंजीनियर मौसम हरिनखेड़े, राकेश सेवईवार, संजय खंडेलवाल, सत्यनारायण अग्रवाल उपस्थित रहे.
इस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने कहा कि, हर बच्चे के अंदर कोई ना कोई प्रतिभा छिपी रहती है, कुछ बच्चे गरीबी तथा अभाव के कारण अपनी उस प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पाते क्योकि उनके पास जरूरत का सामान उपलब्ध नहीं हो पाता. सक्षम लोग यदि अपने तरफ से कुछ न कुछ ऐसे बच्चों के लिए दान करें तो ये बच्चे भी अच्छा जीवन जी सकते हैं और अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं तथा पढ़ लिखकर देश की सेवा में अपना योगदान दे सकते है. उन्होंने हॉक फ़ोर्स तथा कपड़ा बैंक के इस प्रयास को गर्व करने वाला बताया एवं लोगों को इस अभियान के साथ जुड़ने की अपील की ताकि हर जरूरतमंद गरीब बच्चों तक सहायता पहुंचाई जा सके।



from New India Times https://ift.tt/2NxB7Pd