देवरी जनपद शिक्षा केंद्र में दिव्यांग खेलकूद एवं सामर्थ्य प्रदर्शन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

देवरी जनपद शिक्षा केंद्र में दिव्यांग खेलकूद एवं सामर्थ्य प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें करीब 40 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी कार्यक्रम में पधारे। मुख्य अतिथि के रूप में नायब तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी, राजेंद्र कुमार जैन विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित हुए। समस्त जन शिक्षा केंद्रों के जन शिक्षक बच्चों के प्रभारी शिक्षक उपस्थित हुए।

कार्यक्रम में बच्चों ने रंगोली, चित्रकला, नृत्य कला, गायन प्रतियोगिता, दौड़ प्रतियोगिता आदि का प्रदर्शन किया। 50 मीटर दौड़ में पुनीत गोंड प्रथम स्थान पर, दशरथ काछी द्वितीय स्थान पर एवं दुर्गा अहिरवार तृतीय स्थान पर, 100 मीटर दौड़ में बबीता सूर्यवंशी प्रथम, चंचल अहिरवार द्वितीय तथा हेमंत अहिरवार तृतीय स्थान पर, चित्रकला प्रतियोगिता में धर्मेंद्र गौड़, प्रथम भूपेंद्र गौड़ द्वितीय तथा पायल तृतीय स्थान पर रही। रंगोली प्रतियोगिता में बबीता सूर्यवंशी प्रथम, प्रियंका गौड़ द्वितीय तथा लक्ष्मी सेन तृतीय स्थान पर रही। नृत्य प्रतियोगिता में दिव्यांशी काछी प्रथम, दुर्गा अहिरवार द्वितीय तथा हेमराज गौड़ तृतीय स्थान पर रहे।

इसके बाद नायब तहसीलदार ने सभी को अपनी ओर से नगद राशि एवं जनपद शिक्षा केंद्र की ओर से बच्चों को इनाम एवं प्रमाण पत्रों का वितरण किया तत्पश्चात कार्यक्रम के प्रभारी अरुण दुबे, सत्या सिंह ठाकुर, श्रीमती वंदना दुबे ने बच्चों को खाने के पैकेट दिये। कार्यक्रम का समापन सत्या सिंह ठाकुर, संदीप पाठक, महेन्द्र राय, बीआरसी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी शिक्षक जन शिक्षक, जनपद शिक्षा केंद्र के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।



from New India Times https://ift.tt/3aMJxd6