गुलशन परूथी, ब्यूरो चीफ, दतिया (मप्र), NIT:

प्रदेश शासन द्वारा चालये जा रहे शराब मुक्त दतिया, शराब मुक्त मध्यप्रदेश अभियान के तहत जिला कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशन व आबकारी जिला अधिकारी सुश्री निधि जैन एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के निर्देश पर पुलिस ओर आबकारी टीम द्वारा अवैध शराब के कारोबार पर संयुक्त कार्यवाही की जा रही है। जिसके चलते बड़ौनी पुलिस थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा व आबकारी उप निरीक्षक अनिरुद्ध खानवलकर की संयुक्त टीम ने ग्राम सहदोरा के एक घर में दविश दी। जहाँ से टीम ने अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने की सामग्री जब्त की है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार 12 फरवरी को थाना प्रभारी बडोनी रविन्द्र शर्मा तथा आबकारी उप निरीक्षक अनिरूद्ध खानवलकर ने संयुक्त टीमो के साथ ग्राम सहदोरा में पुष्पेंद्र परमार, ब्रजेन्द्र परमार,के घर में दविश देकर घर से 135 लीटर लहान, 25 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब, भट्टी व शराब निर्माण के अन्य उपकरण प्राप्त कर जब्त किए। मौके से आबकारी द्वारा कच्ची शराब जप्त कर गुड़ लहान ओर अन्य उपकरणों को नष्ट किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बडोनी रविन्द्र शर्मा, आबकारी उप निरीक्षक अनिरुद्ध खानवलकर, आबकारी से आरक्षक अवधेश भदौरिया, अशोक शर्मा, विकास पाठक, बडोनी से सउनि राजेश कुमार, आरक्षक शिवराम गुर्जर, जसवंत सिंह, भूपेंद्र सिंह, रविन्द्र यादव, योगेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, अनिलकान्त, महिला आर. प्रमिला कि मुख्य भूमिका रही।
from New India Times https://ift.tt/3b3EiWm
Social Plugin