रफीक आलम/शिव यादव, दमुआ/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

जनपद पंचायत जुन्नारदेव में एसडीएम मधुवंतराव धुर्वे की उपस्थिति में पंचायत इंस्पेक्टर, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुनीता सिंह, ग्रामीण आजीविका मिशन की टीम, रिलायंस फाउंडेशन की टीम ने जल संग्रहण के उपायों के बारे में विस्तृत चर्चा की कि कैसे पहाड़ का दौड़ता हुए पानी की रफ्तार को धीरे करते हुए, उपजाऊ मिट्टी को बहने से रोकते हुए जल का संग्रहण करें, इसकी संपूर्ण जानकारी एक मॉडल के जरिए बताई गई। इन कार्यों को रोजगार गारंटी के माध्यम से कई ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है, जिसमें नवेगांव क्षेत्र के साथ दमुआ रामपुर क्षेत्र की पंचायतों को भी सम्मिलित किया जाना है, कुछ पंचायतों में कार्य प्रगति पर है, यह जन जागरूकता अभियान विश्व वेटलैण्ड दिवस के अवसर पर चलाया जा रहा है।
from New India Times https://ift.tt/3tDwUJY
Social Plugin