अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:

संगम मैरेज हाल जोगिया में बसपा प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बसपा के जनपद स्तर सहित ग्राम पंचायत के सैकड़ों बसपाई कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। प्रशिक्षण में दर्जनों नेताओं ने अपने-अपने सम्बोधन में बसपा द्वारा दलित पिछड़ों के हित में किये कार्यों का गुणगान किया।
करौंदा मसिना चौराहे पर बसपाइयों ने मुख्य अतिथि का फूलों से जोरदार स्वागत किया फिर प्रशिक्षण शिविर में सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि भीम राजभर ने कहा कि काशीराम के नेतृत्व में बसपा सुप्रीमो बहन मायावती ने बसपा के लिए 5 हजार किलोमीटर साईकिल यात्रा कर देश प्रदेश के 52 प्रतिशत लोगों को जगाने का काम किया था, चारों दिशाओं से काशीराम के नेतृत्व में बहन मायावती द्वारा एक मजबूत बसपा पार्टी खड़ी कर दिल्ली के रामलीला मैदान में आंदोलनात्मक रैली निकाल कर प्रदर्शन किया और नारा दिया मंडल कमीशन लागू करो वर्ना कुर्सी खाली करो तब जाकर दलित, पिछडो, एस सी, एस टी, मैनारटी को आरक्षण मिली। मंडल कमीशन से 27 प्रतिशत आरक्षण हम पिछड़ों को मिला जो राजभर समाज के लिए भी एक पैठ मिली। बसपा में यह भी कहा कि 1947 से 1987 तक संघर्ष के बाद वोट का अधिकार मिला, इतना ही नहीं 1998 में बसपा के नेतृत्व में दसों विधायकों ने चुनाव लड़ा और विजयी होकर प्रदेश का नेतृत्व किया। आज मुझे प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपकर हर जनपद में पहुंचने का मौका दिया है, जितनी जिम्मेदारी मेरी है उतना ही हर बसपा के कार्यकर्त्ता की है अगर प्रत्येक कार्यकर्त्ता जिम्मेदारी निष्ठा से कार्य किया तो आगामी 2022 में 5 वीं बार मायावती को मुख्यमंत्री बनने का मौका जरूर मिलेगा और हर कार्यकर्त्ता दलित पिछड़ों का सम्मान बढ़ेगा।
इस दौरान जिला मंडल सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ताओं ने इस शिविर में भाग लिया जिसमें बाह्य जनपद से मिट्ठू राजभर, सेक्टर प्रभारी आजमगढ़, सुरेंदर राजभर आजमगढ़, राम प्रसाद चौधरी, के के गौतम मुख्य सेक्टर प्रभारी मंडल बस्ती, राम सूरत चौधरी, सिद्धार्थ नगर से सैयदा खातून, हाजी अरशद खुर्शीद, दिनेश चंद्र गौतम जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ नगर पी आर आजाद सेक्टर प्रभारी, सहित शमीम अहमद जिला महासचिव, जिला सचिव चंद्रिका गौतम, विनोद विद्यार्थी, फिरोज सिद्दीकी, श्रीनाथ, रतन सागर आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शिविर में चढ़ बढ़ कर प्रशिक्षण लिया।
from New India Times https://ift.tt/36LZUVQ
Social Plugin