रहीम शेरानी हिंदुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

झाबुआ युवा कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय परिसर में सभा व प्रदर्शन किया जिसमें सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव व प्रदेश प्रभारी इशिता सेडा व जिला प्रभारी हरिओम यादव, मध्य प्रदेश युवा कांग्रेसि किशन सिंगाड थे।
सभा को संबोधित करते हुए इशिता सैढा ने कहा कि भाजपा की सरकार में बेरोजगारी का आलम चरम सीमा पर पहुंच चुका है, भाजपा सरकार ने महंगाई और बेरोजगारी के प्रति उदासीन रवैया अपनाया है।

देश और प्रदेश की जनता का महंगाई और बेरोजगारी से जीना दूभर हो चुका है, युवा कांग्रेस निरंतर जनता की आवाज उठाने में नहीं चूकेगी जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजय भाबर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार 15 वर्षों से शासन कर रही है, वहीं कांग्रेस की 15 महीनों की सरकार भाजपा पर भारी पड़ी है। कांग्रेस सरकार ने हमेशा बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने मैं अग्रणी रही थी, जो युवा स्वाभिमान योजना चलाकर प्रदेश के कई युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाएं सभा को संभागीय कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विनय भाबर, ब्लॉक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष बंटू अग्निहोत्री, जनपद अध्यक्ष शंकर सिंह भूरिया, थांदला विधानसभा अध्यक्ष राजेश डामोर, उपाध्यक्ष अरुण ओहरी, झाबुआ विधानसभा अध्यक्ष बबलू कटारा, पेटलावद विधानसभा अध्यक्ष राकेश डामोर, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष शायदा भाबर, उपाध्यक्ष प्रियंका डामोर, जिला सचिव नटवर डोडियार, राजा मानसिंह, विक्रम मेडा, थावरिया डामोर, दरियाव सिंगार, किलू भूरिया ने भी संबोधित किया
आयोजित सभा व प्रदर्शन देश व प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंचने के कारण उदासीन रवैया व भाजपा सरकार द्वारा बेरोजगारी दूर करने को लेकर कोई ऐसा कदम नहीं उठाने पर समस्त कांग्रेस जन जिला कांग्रेस कार्यालय से स्थानीय बस स्टैंड झाबुआ तक अनुशासन पूर्वक थाली कटोरी चम्मच बजाते हुए बेरोजगारी दूर करने के लिए शंख बजा कर नारेबाजी करते हुए बस स्टैंड पर धरने पर बैठ गए।
इस अवसर पर कलसिह भुरिया, जोगी वसुनिया, अनसिग भरिया, प्रकाश परमार, विजय निनामा, राहुल बारिया, प्रकाश बामनिया, नरेश अमिलियार, गोविंद भाबर, पप्पू मीणा, राहुल मचार, अमित लालवानी, अनिल भैया, सुनील मावी, निखिल सेठिया, वसीम सैयद, सुरेश डामोर, अर्जुन डामोर, अब्दुल शेख इश्तियाक खान, संजीता कटारा आदि सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया कार्यक्रम का संचालन साबिर फिटवेल ने किया आभार प्रकट एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विनय भाबर ने किया।
from New India Times https://ift.tt/3q7XDey
Social Plugin