राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाहा, नगर निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी सीईओ के साथ किया स्थल भ्रमण, कहा नगर की दहलीजों पर बनेंगे खूबसूरत प्रवेश द्वार

पवन परुथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

ग्वालियर शहर की दहलीज पर खूबसूरत प्रवेश द्वार बनाए जायेंगे, नगर के चारों ओर के मुख्य मार्गों पर ये प्रवेश द्वार बनेंगे। इस सिलसिले में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने रविवार को नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा एवं स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती जयती सिंह के साथ भ्रमण कर प्रवेश द्वारों के लिये प्रस्तावित स्थलों का जायजा लिया।

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने स्थल भ्रमण के दौरान निर्देश दिए कि शहर के चारों ओर के मार्गों पर ग्वालियर शहर के ऐतिहासिक वैभव को ध्यान में रखकर एवं आधुनिक तकनीक का उपयोग कर प्रवेश द्वार बनाए जाएँ। सभी प्रवेश द्वार खूबसूरत हों और दूर से ही लोगों को आकर्षित करें, जिससे अन्य शहरों से आने वाले लोगों को दूर से ही आभास हो जाए कि हम ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर में प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा प्रवेश द्वारों के रखरखाव व साफ-सफाई की भी पुख्ता व्यवस्था की जाए।

रविवार को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ खासतौर पर पुरानी छावनी, निरावली, मोहनपुर, सिरोल रोड़, मालवा कॉलेज व गिरवाई सहित प्रवेश द्वारों के लिये प्रस्तावित स्थलों का जायजा लिया। नगर निगम आयुक्त श्री वर्मा एवं स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने कहा कि ग्वालियर के हैरीटेज व ऐतिहासिक स्वरूप को ध्यान में रखकर प्रवेश द्वारों के निर्माण की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जायेगा। इस अवसर पर नगर विकास से जुड़े अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।



from New India Times https://ift.tt/3bMozvo