अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:

सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी के युवजनसभा प्रदेश उपाध्यक्ष कमाल अहमद खान ने उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से जाकर दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन में पहुँचे और कई दिनों से धरने में सहयोग भी कर हे है और किसानों को बता रहे हैं कि तीनों कृषक काला क़ानून के विरोध मे समाजवादी पार्टी के लोग है और पार्टी पुरी तरह से किसानो के साथ है।

इस दौरान कमाल खान ने धरना स्थल पर किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात भी कि और उनके हौसले और जज्बे को सलाम भी किया कमाल अहमद खान ने कहाँ इस सरकार मे क्या किसान एक अपराधी है जो सरकार को इस काले क़ानून को वापस लेने मे इतनी परेशानी हो रही है लगता है इस ज़ालिम सरकार को केवल घमंड और अहंकार है यह किसानो के दर्द को नहीं समझती इन्हें तो कुर्सी हि प्यारी है जो अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ। आप को बतादे कमाल अहमद खान निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष युवजन सभा समाजवादी पार्टी है और उत्तर प्रदेश के जिला सिद्धार्थनगर के बांसी विधानसभा के रहने वाले है वहीं किसान आंदोलन मे उनके टीम के महराजगंज जिले के समीम खान प्रदेश सचिव युवजनसभा समाजवादी पार्टी,सीतापुर के प्रदीप सिंह ऊर्फ पन्नू सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष युवजनसभा,नूर अहमद, अहमद जमा, जियाउद्दीन चौधरी, मनीष कुमार फजर अहमद,नौशाद अहमद समसेर सिंह,सरदार आदि लोग मौजूद रहें।
from New India Times https://ift.tt/2Lu9lSt
Social Plugin