मेहलका इकबाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

मध्य प्रदेश के देवास के एसडीपीआई पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शब्बीर ने बताया कि आगामी स्थानीय निकाय चुनाव और जिले में पार्टी विस्तार को लेकर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया (एसडीपीआई) जिला कमेटी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष इरफानुलहक़ अंसारी (जबलपुर) की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को पार्टी महासचिव सलीम अंसारी, प्रदेश सचिव नर्मदा प्रसाद मोर्या, विचारक हरि प्रसाद हरियाले ने भी संबोधित किया। अतिथियों का स्वागत सहत खान, शरीफ उस्ताद, लईक खान और शोएब खान ने किया। बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष मो.शब्बीर ने किया।मेहबूब खान ने आभार माना।
बैठक को संबोधित करते हुए एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष इरफानुलहक़ अंसारी (जबलपुर) ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार जो सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ सत्ता में आई थी, वह सरकार जनविरोधी सरकार साबित हो रही है। यह सरकार न अल्पसंख्यकों की हितैषी है न किसानों और मज़दूरों की है और न युवकों और महिलाओं की, समाज के सभी तबके इस सरकार से दुखी हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में लोकतंत्र खतरे में है। विपक्ष की आवाज़ को दबाया जा रहा है, असहमति का दमन हो रहा है। देश को इन हालात से निकालने की जिम्मेदारी लोकतंत्र में विश्वास रखने वालों की बनती है। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया लोकतंत्र में विश्वास रखती है और उसकी रक्षा के लिए प्रतिबध्द है। इसके लिए पार्टी विस्तार की पूरे देश और प्रदेश में मुहिम जारी है जिसके लिए प्रदेश पदाधिकारी सतत दौरे कर पार्टी विस्तार और स्थानीय निकाय चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर जिला कमेटियों से विचार विमर्श कर रहे हैं। देवास जिला कमेटी की बैठक में देवास, कन्नौद-खातेगांव में होने वाले आगामी चुनाव लड़ने का फैसला किया गया।
from New India Times https://ift.tt/3jGKzez
Social Plugin