यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

हृदय रोग से पीड़ित मरीजों को अब धौलपुर से बाहर रेफर नहीं करना पड़ेगा, जिला अस्पताल में एयू बैंक के सहयोग से 18 लाख रुपये की लागत से बने अत्याधुनिक कार्डिक आईसीयू का उद्घाटन जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल, राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा, जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने किया। उद्घाटन समारोह में आयोजित कार्यक्रम में जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि सामाजिक सरोकार निभाते हुए एयू स्मॉल बैंक ने जिला अस्पताल में कार्डिक आईसीयू की जरूरत को समझ कर इसकी स्थापना के लिए जो प्रयास किये है वह तारीफ के काबिल है। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए अनेक प्रयास किये गए हैं। जिले में मेडिकल कॉलेज के लिए अतिरिक्त भूमि आवंटित की गई। जिससे मेडिकल कॉलेज में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी, सौंदर्यीकरण भी हो सकेगा। उन्होंने कहा कि जिले का बनने वाला मेडीकल कॉलेज राज्य में क्षेत्राफल की दृष्टि से दूसरा सबसे बड़ा कॉलेज होगा। सीएचसी मनिया तथा राजाखेड़ा के लिए नीति आयोग से 1-1 सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त जिले में रावतभाटा थर्मल के सहयोग से 4 एम्बुलेंस भी शीघ्र मिल जायेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे भी जिले में बेहतर प्रबंधन किया जिसके चलते हम रिकवरी में प्रदेश में अग्रणी रहे। धौलपुर देश के 27 कोरोना फ्री जिलों में शामिल हैं साथ ही वैक्सीनेशन में भी 81 प्रतिशत प्रगति के साथ अव्वल स्थान पर है।
कार्यक्रम में विधायक रोहित बोहरा ने कहा कि एयू स्माल बैंक ने धौलपुर की जरूरत को समझ कर अपने सीएसआर फंड से 33 लाख रुपये जिले में विभिन्न विकास कार्यों में दिए हैं। जिले में अनेक नवाचार हुए हैं जिसमे ई-मित्रा केन्द्रों के माध्यम से जिला अस्पताल में ओपीडी पर्ची की शुरुआत की जिसे राज्य स्तर पर अन्य जिलों में भी लागू किया। कोरोना काल में प्रवासी श्रमिकों के लिए जिले में खाने तथा परिवहन के लिए जिस स्तर पर व्यापक प्रयास किये गए उनकी राज्य सरकार ने भी प्रसंशा की है। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एयू बैंक द्वारा स्थापित कार्डिक आईसीयू वार्ड स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है। जिला अस्पताल में रात्रि को असामाजिक गतिविधियों के खत्म करने हेतु पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी। उन्होंने जिला चिकित्सा प्रशासन की सराहना की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल ने कहा कि एयू स्मॉल बैंक द्वारा कोर्डियों आईसीयू के खुलने से गम्भीर बिमारियों से ग्रसित लोगों के लिए राहत मिलेगी। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर सिंह सिकरवार ने भी सम्बोधित करते हुए जिला अस्पताल के लिए आवश्यकताओं को रखा और कहा कि जिला अस्पताल में आमजन के लिए हर प्रकार की आवश्यक चिकित्सकीय सुविधा मोहैया करवाई जाएगी। इस अवसर पर नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह, पूर्व वाईस प्रसीडेन्ट सुल्तान सिंह चौधरी आदि ने भी अपने विचार रखें। शाखा प्रबन्धक एयू स्मॉल बैंक लोकेन्द्र ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद उप सभापति निशान्त चौधरी, पंचायत समिति धौलपुर पूर्व प्रधान मौनू जादौन, एयू स्मॉल बैंक के रिजनल हैड हितेश, शैलेन्द्र, अमन अग्रवाल, मूला सिंह, राजकुमार, एडवोकेट गजेन्द्र सिंह, सत्यम सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
from New India Times https://ift.tt/3rHItOb
Social Plugin