कांग्रेस कमेटी के केंद्रीय पर्यवेक्षक, पूर्व केन्द्रीय मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री के समक्ष कांग्रेस से महापौर पद का टिकट हेतु शाह परवेज़ सलामत ने अपनी पत्नि के लिए पेश की दावेदारी

मेहलका इकबाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के केंद्रीय पर्यवेक्षक, मध्यप्रदेश के कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल वासनिक के बुरहानपुर आगमन के अवसर पर सैफिया हमीदिया युनानी तिब्बिया कॉलेज और सईदा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के करीब खंडवा रोड पर काफिले को रोककर मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत ने यूथ आईकॉन हर्षित सिंह ठाकुर, यूथ कांग्रेस के पूर्व नेता राकेश खत्री, सामाजिक कार्यकर्ता डाक्टर एसएम तारिक, मोमिन जमात के संरक्षक हाजी आरिफ अंसारी अलीग, मोमिन जमात के सचिव एडवोकेट हाजी शाहिद अंसारी सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं, मंसूरी समाज, कांकर समाज, शाह चमन वली सामाजिक संगठन के पद अधिकारीयों और मोमिन जमात बुरहानपुर के अनेक सरदारों और सरपंचों की उपस्थिति में मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता शाह परवेज़ सलामत ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सालेहा सलामत को कांग्रेस पार्टी से महापौर पद के लिए योग्य उम्मीदवार बताते हुए दावेदारी पेश की और कांग्रेस पार्टी से उन्हें टिकट देने का मांग पत्र प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मीडिया कर्मियों से बात करते हुए श्री शाह परवेज़ सलामत, यूथ आईकॉन हर्षित ठाकुर, राकेश खत्री ने जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष की असफलताओं पर प्रकाश डालते हुए उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी के ज़िला अध्यक्ष पद से हटाने की मांग का एक ज्ञापन भी कांग्रेस पर्यवेक्षक एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री मुकुल वासनिक को प्रस्तुत किया। गणपति नाके पर जब काफिले को रोकने के दरमियान कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक श्री मुकुल वासनिक के सामने आईटी सेल के कार्यकर्ताओं ने अरुण यादव मुर्दाबाद,, कमलनाथ जिंदाबाद का नारा लगाकर भारी विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी चीफ अरुण यादव और उनके छोटे भाई एवं मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव भी कार के पीछे हिस्से की तरफ बैठे हुए थे। विरोध प्रदर्शन देख केंद्रीय पर्यवेक्षक ने कार से उतर कर कार्यकर्ताओं को समझाते हुए मुर्दाबाद के नारे ना लगाने की समझाइश दी और सभी के मेमोरेंडम लेने के पश्चात केंद्रीय पर्यवेक्षक कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत के लिए हुसैनी मैरिज हॉल प्रांगण की ओर प्रस्थान कर गए।



from New India Times https://ift.tt/3dPxDSN